हरिद्वार, मई 5 -- शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि अध्यात्म ही जीवन का सच्चा प्रकाश है, जिससे आत्मा का अंधकार दूर होता है। श्यामपुर कांगड़ी के श्री श्याम वैंकुंठ धाम के अध्यक्ष श्याम सुंदर महाराज ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा कर सरकार से आतंकवादियों को कड़ा दंड देने की मांग की है। श्याम सुंदर महाराज ने कहा कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवाद भारत के लिए नासूर बन गया है। पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत को कमजोर करना चाहता है। लेकिन भारत की एकता अखंडता के सामने पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी। इस घटना से पूरा देश आहत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...