सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- जिला जेल में तीन दिवसीय रामकथा का हुआ समापन गोसाईंगंज, संवाददाता जिला कारागार में आयोजित तीन दिवसीय राम कथा के दौरान पंडित मदन मोहन मिश्र महाराज ने कहा कि अध्यात्म और विज्ञान के सामंजस्य से ही राष्ट्र का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बल पर मनुष्य आकाश में उड़ रहा है और जल में तैर रहा है, लेकिन अध्यात्म के अभाव में धरती पर सही तरह से चल नहीं पा रहा है। विज्ञान गतिशीलता देता है, जबकि अध्यात्म संवेदनशील बनाता है। पंडित मिश्र ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में सभी को जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने वशिष्ठ को शास्त्र गुरु, विश्वामित्र को शस्त्र गुरु, अगस्त्य को मंत्र गुरु बनाया। उन्होंने परशुराम को प्रणाम किया, निषादराज को गले लगाया, केवट के पैर धुले, शबरी के जूठे फल खाए और सुग्रीव तथा विभीषण को मित्र ...