प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु इस बार योग, ध्यान और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ एक ही छत के नीचे पा सकेंगे। अध्यात्म के साथ आम श्रद्धालुओं को स्वस्थ रखने के लिए यह पहल की जा रही है। इस बार अरैल की ओर वेलनेस सेंटर बनाया जा रहा है। जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। माघ मेला 2026 की तैयारियों को अब तेज कर दिया गया है। शासन ने मेलाधिकारी और अपर मेलाधिकारी की तैनाती कर दी तो अब मेला प्रशासन इस बार होने वाली खास गतिविधियों पर ध्यान दे रहा है। इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र होगा अरैल में बनने वाला वेलनेस सेंटर होगा। इसके लिए टेंडर जारी किया जा रहा है। यहां पर खुले में योग और ध्यान केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही व्यायाम के लिए कुछ स्थान को रखा जाएगा। वहीं एक बड़े हॉल में अध्यात्म...