अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आने वाले दिनों में महानगर में प्रवेश करने पर नजारा बदला बदला सा दिखाई देगा। शहर की चारों दिशाओं से प्रवेश करते समय बड़े शहरों की अनुभूति होगी। इसको लेकर नगर निगम छह प्रवेश स्थलों पर द्वार का निर्माण कराएगा। खैर रोड नादापुल पर शुक्रवार को पहले द्वार का मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। 1.25 करोड़ रुपये की लागत से एक प्रवेश द्वार बनेगा। अध्यात्म, पर्यावरण, पारपंरिक उद्योग व शांति के प्रतीक बुद्ध की प्रतिमा दिखाई देगी। शुक्रवार को नादापुल पर प्रवेश द्वार का मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह द्वार 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। अलीगढ़ द्वार लगभग 60 मीटर लंबा, 25 मीटर चौड़ा और 7.2 मीटर ऊंचा होगा...