रिषिकेष, जून 22 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड केवल तीर्थ नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण स्वास्थ्य, अध्यात्म और प्रकृति का संगम है। यहां का प्रत्येक गांव किसी तीर्थ से कम नहीं है। यहां पर भारतीय संस्कृति की सभी जीवंत विरासत विद्यमान है। यह बातें उन्होंने रविवार को परमार्थ निकेतन आश्रम में कही। बीते शनिवार को परमार्थ निकेतन में रात्रि प्रवास के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन में ठहरे 25 देशों के उच्चायुक्तों, राजदूतों और प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की। उन्होंने सभी से भारत की प्राचीन योग, आयुर्वेद और वेलनेस परंपराओं को साझा किया। सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्मिक विरासत और स्वास्थ्य पर्यटन की अपार संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं अंचल में हेल्थ...