लखनऊ, जुलाई 6 -- श्रीमद् भगवत गीता को अध्यात्मिक दृष्टिकोण से समझे, तभी प्राप्त होगा ज्ञान लखनऊ, संवाददाता। देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर रविवार को शहीद पथ स्थित श्रीश्री राधा रमण बिहारी जी मंदिर (इस्कॉन) में भक्तों ने श्रीमद भगवत गीता को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जाना-समझा। मंदिर के नित्यानंद हाल में आयोजित सेमिनार में इस्कॉन के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने मैं कौन हूँ, मनुष्य जीवन का लक्ष्य व भगवत गीता मनुष्य जीवन में कैसे सहायक है जैसे विषयों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में अध्यात्म एक विज्ञान है, जिसे हम अपनी भौतिक बुद्धि से नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आशय है कि संसार में जो विज्ञान हम पढ़ रहे हैं, इन सबके अपने-अपने सिद्धांत हैं। इन्हे एक दूसरे से नहीं समझा जा सकता है।...