मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा की ओर से अध्यात्मिक सत्र सामूहिक ध्यान एवं अध्यात्मिक कल्याण आयोजित किया गया। विशेष अध्यात्मिक सत्र का संचालन रामचंद्र मिशन के प्रशिक्षक डॉ. अतुल विश्नोई ने करते हुए व्यापक महत्ता बताई और सामूहिक ध्यान कराया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों को डेंगू और अन्य वायरल रोगों के बचाव की दवाई का वितरित की गईं। शिविर में शाखा अध्यक्ष डॉ. आर केजी शर्मा, संरक्षक पीके अग्रवाल, महिला सहभागिता संयोजक सुनीता अग्रवाल, डॉ. अंशुमान गौड़, सचिव एसके दीक्षित, संस्कार संयोजक संजीव गर्ग, शाखा महिला संयोजक मीनाक्षी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...