हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में मंगलवार को कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय सभागार में सभी कार्यक्रमों की अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता, लेखन, निर्माण और वितरण पर बैठक ली। कुलपति ने सभी विषय समन्वयकों और निदेशकों को शेष अध्ययन सामग्री को समय पर तैयार कर मुद्रण के लिए भेजने के निर्देश दिए। प्रो. लोहनी ने सभी विभागों और निदेशालयों को रोजगार, स्वरोजगार और जनोपयोगी कार्यक्रमों के संचालन पर विचार करने को कहा। प्रत्येक विभाग को सालभर का अकादमिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि अकादमिक गतिविधियों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। बैठक में निदेशक (अकादमिक) प्रो. पीडी पंत, निदेशक प्रो. गिरीजा पांडे ने भी अपने विचार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...