कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में दीक्षारंभ के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रेरणादायी सत्रों का आयोजन हुआ। बीज प्रक्षेत्र निदेशक डॉ. विजय यादव ने कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तित्व विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से आत्मविश्वास, अनुशासन तथा संवाद कौशल विकसित करने की अपील की, जिससे वे अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। प्लेसमेंट के बारे में भी जानकारी दी। कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा की तैयारी, सिविल सेवाओं की भूमिका, वन्यजीव एवं वन संरक्षण पर विस्तार से जानकारी ...