बुलंदशहर, अगस्त 28 -- स्याना संवाददाता। नगर के अध्ययन दा स्कूल में बुधवार को गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुष्का त्यागी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना की और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...