देवघर, दिसम्बर 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय कार्मेल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सवीना, सिस्टर कृष्टी, सिस्टर डेफनी ने मुख्य अतिथि सिस्टर दिव्या मिंज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर सिस्टर सवीना ने विद्यार्थियों और प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ खेलकूद में सक्रिय रहने से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि सिस्टर दिव्या ने प्रतियोगियों को संबोधित करते कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास रहता है। मौके पर स्पून रेस, रिले रेस, फौर्ग रेस, सम रेस इत्यादि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति झा, मेम मंजुला, सरिता, बोनाफूल, सूरज, विवेक, प्रसुन, सुंभ्राशु, संजय, प्रिसिला, इन्दु, प्रमोद पाण्डेय, राजीव तिवार...