रामगढ़, जून 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ के कैथा में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर के संचालन और रखरखाव हेतु एक नई सेवा समिति, श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति, कैथा का विधिवत गठन कर लिया गया है। इस समिति का उद्देश्य मंदिर से संबंधित सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करना और मंदिर से संबंधित धार्मिक आयोजनों को भव्यता प्रदान करना है। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में, सुदर्शन महतो को समिति का अध्यक्ष चुना गया है। उनके नेतृत्व में, समिति मंदिर के विकास और धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। संतोष महतो को सचिव का महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है, जो समिति के प्रशासनिक कार्यों और आयोजनों के समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, कुलदीप महतो को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो समिति के वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे...