झांसी, जून 3 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता कटरा बाजार स्थित प्राचीन श्री मुरली मनोहर मंदिर परिसर में गहोई वैश्य समाज मोठ की आमसभा हुई। जिसमें समाज का निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से शांतिपूर्ण हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता साकेत कुमार गुप्ता चुने गए। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार कश्तवार बने। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार कनकने तथा मंत्री पद पर अवध बिहारी लोहिया को समाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुना। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी विजयी पदाधिकारियों का पारंपरिक रीति से स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजनों एवं उपस्थितजनों ने उन्हें माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में समाज के अनेक वरिष्ठ...