मुरादाबाद, जुलाई 14 -- सोमवार से दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। अध्यक्ष पद समेत 41 वकीलों ने नामांकन पत्र भरे। नामांकन को लेकर कचहरी में वकीलों की खास गहमागहमी रही। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए आनंद मोहन गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल कराया। फूलमालाएं पहने प्रत्याशी के संग उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जबकि महासचिव पद के लिए पांच वकीलों के नामांकन के साथ ही पद पर चुनाव में कांटे की लड़ाई के आसार है। चार महीने की देरी से बार चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। चुनाव को लेकर हुए प्रदर्शन व चुनावी गहमागहमी देख एल्डर्स कमेटी ने शेडयूल के हिसाब से नामांकन को हरी झंडी दे दी। सोमवार बार सभागार हॉल में नामांकन प्रक्रिया हुई। इस दौरान वकीलों ने जोश खरोश से नामांकन पत्र जमा कराएं।...