रामपुर, फरवरी 19 -- शाहबाद। मंगलवार को बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अपने पदों पर काबिज हो गई। भरी महफिल में पदाधिकारियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ दोहराई। उन्होंने यह भरोसा भी दिया कि सदैव वकीलों के हित की बात करेंगे। समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल हुए अफसरों ने बार और बेंच में मधुर संबंध रखने में सहयोग की अपील की। तहसील के सभागार में शपथ समाराेह का आयोजन किया गया। तमाम अफसरों और संभ्रांत लोगों के बीच चुनाव अधिकारी तारिक खां उमेश श्रीवास्तव और मनोज भारती ने तकरीरुर्रहमान को अध्यक्ष, अनोद शर्मा को महासचिव, खान सुहैल असरार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मारुफ अली को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्यवीर सिंह को संयुक्त सचिव पुस्तकालय , दिनेश पाल को संयुक्त सचिव प्रशासन, रनवीर सिंह को कोषाध्यक्ष, निसारुद्दीन को प्रवक्ता और कमलवीर सक्सेना को मीडिया प्रभारी...