कोडरमा, नवम्बर 22 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान शनिवार को अपने पैतृक गांव बेहराडीह पहुंचे। गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष पासवान ने लोगों से मिलकर उनके सुख-दुख की जानकारी ली और ग्रामीणों के साथ लंबी बातचीत की। मुलाकात के क्रम में ग्रामीणों ने गांव की प्रमुख समस्याओं-आवास, सड़क और पेयजल से अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष पासवान ने आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और बेहराडीह सहित पूरे क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए शीघ्र आवश्यक पहल की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही। ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान उन्हों...