अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। अध्यक्ष व सचिव समेत 22 पदों के लिए होने वाले चुनाव में बुधवार को 37 वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नामांकन कर दावेदारी जताई। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच तथा शुक्रवार को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि किस पद पर कितने दावेदार चुनाव मैदान में हैं। बार भवन में साढे़ 10 बजे से शुरू हुए नामांकन में बार की प्रतिष्ठपक सीट अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच अधिवक्ता जिसमें अम्बिका प्रसाद पांडेय, अशोक कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी व सुनील कुमार श्रीवास्तव जबकि सचिव के एक पद के लिए अनिल कुमार वर्मा, अरविन्द कुमार त्रिपाठी, यादवेन्द्र यादव और विनय कुमार तिवारी ने नामांकन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए दो दावेदार आ...