संभल, जुलाई 17 -- चन्दौसी बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ता प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ अपने-अपने नामांकन कराए। इस दौरान न्यायालय परिसर में गहमा गहमी का माहौल रहा। समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। न्यायालय परिसर के बार सभागार में दो दिन 16 और 17 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा, सदस्य शकील अहमद वारसी, मोहम्मद सगीर सैफी, राजबहादुर व लोकेंद्र शर्मा ने दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा किए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि पहले दिन वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष वरिष्ठ खंड के एक पद, उपाध्यक्ष कनिष्ठ खंड के दो पद, कोषाध्यक्ष के एक पद, सहसचिव पद हेतु पांच अधिवक्ताओं न...