पीलीभीत, जून 22 -- बीसलपुर। तहसील बार एसोसिएशन का मतदान 26 जुलाई को कराया जाएगा। अध्यक्ष व महासचिव को छोड़कर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने से अब अध्यक्ष व महासचिव पर ही चुनाव होगा। बीसलपुर में तहसील बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। अध्यक्ष व महासचिव को छोड़कर सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए छोटे लाल सक्सेना, राजेश कुमार मिश्रा, श्यामा चरण गंगवार के बीच मुकाबला होगा। तो वहीं महासचिव पद पर मनोज कुमार कुशवाहा, सुबोध मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार बने हुए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश गुप्ता ने बताया की 26 जुलाई को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...