फतेहपुर, जुलाई 30 -- बिंदकी। नगर इकाई गठन के लिए चुनाव की घोषणा बाद अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष के एक एक नामांकन से निर्विरोध की आशंकाएं बढ़ती जा रही थी। नामांकन के दूसरे दिन कोषाध्यक्ष के एक और नामांकन से चुनाव होना तय हो गया है। जबकि अध्यक्ष व महामंत्री पद निर्विरोध तय हो गए है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर इकाई के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए एक एक नामांकन से बढ़ती सरगर्मी ठंडी पड़ती जा रही थी। नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को निखिल गुप्ता के नामांकन के साथ चुनाव तय हो गया है। साथ ही चुनाव होने से रोमांच के आसार भी लगाए जा रहे है। अध्यक्ष व महामंत्री के पद लगभग निर्विरोध हो चुके है जबकि कोषाध्यक्ष पद में एक और नामांकन से आमने सामने की लड़ाई देखने को मिलेगी। हालांकि पर्चा वापसी तक अभी कुछ कहा नहीं ज...