बाराबंकी, मई 1 -- बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए दूसरे दिन 78 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही वकीलों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में नामाकंन प्रक्रिया के दूसरे दिन सुबह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की काफी गहमा गहमी देखने को मिली। अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पांच, पांच, महामंत्री पद पर सात सहित कुल 21 पदों के लिए 78 नामाकंन हुए। सहायक चुनाव अधिकारी मुरलीधर द्विवेदी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुक्रवार को नामाकंन पत्रों की जांच व शाम को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। नामाकंन प्रक्रिया समाप्त होते ही कचहरी परिसर में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी परिसर में ...