लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लखनऊ। अध्यक्ष राजस्व परिषद अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को राजस्व परिषद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अनिल कुमार ने महर्षि पतंजलि के योग सूत्र 'योगश्चित्तवृत्ति निरोधः से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिचित कराते हुए योग का गहन प्रशिक्षण दिया। उन्होंने योग के सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अष्टांग योग के आठ अंगों-यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि-की व्याख्या की। अध्यक्ष ने कहा कि योग न केवल शारीरिक व्यायाम है, बल्कि यह मन और चित्त की वृत्तियों को नियंत्रित करने का माध्यम भी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और निरंतर अभ्यास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...