जौनपुर, दिसम्बर 25 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के अधिवक्ता भवन में बुधवार को नामांकन के पहले दिन अधिवक्ता समिति चुनाव के लिए अध्यक्ष, महामंत्री सहित कुल 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में एल्डर्स कमेटी के सदस्यों अशोक कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव शुक्ला, यज्ञ नारायण सिंह, दयानाथ पटेल की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव, बाबू राम एवं महामंत्री पद पर आलोक विश्वकर्मा ने पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे, रमेश प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार गौतम, प्रेम चंद्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य (15 वर्ष से अधिक अनुभव) पद पर सुरेश चंद्र मौर्य, कार्यकारिणी सदस्य (15 व...