फतेहपुर, अप्रैल 24 -- बिंदकी। दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया के बाद पर्चा वापसी के दरमिया सभी दावेदारों के पर्चे सही पाया गया। अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा अन्य पद लगभग निर्विरोध हो गए है। पर्चा वापसी प्रक्रिया के बाद पांच मई को चुनाव के साथ ही परिणामों की घोषणा की जाएगी। बिंदकी तहसील इकाई के अधिवक्ता संघ चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रत्याशियों के साथ समर्थक बाजी जीतने की कयास में जुट गए है। प्रचार प्रसार और अधिवक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। सोमवार मंगलवार को नामांकन के बाद बुधवार को अधिवक्ता सभागार में एल्डर्स कमेटी के आनंद शंकर वर्मा, बीरबल यादव सुरेश चंद्र तिवारी, श्रीराम सोनकर, भारत सिंह तथा मोहम्मद हारुन खान ने नामांकन पत्रों की जांच किया। जिसमें सभी पर्चे सही पाए गए। गुरुवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया का इंतजार है। यद...