हाथरस, नवम्बर 30 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के लिए हाथरस तक रोड शो करते हुए पहुंचे। पार्टी कार्यालय पर हवन यज्ञ हुआ। ढोल नगाड़ों के बीच अध्यक्ष का स्वागत हुआ। उसके बाद अध्यक्ष की सीट संभाली। जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ पार्टी की रीति-नीति का पालन करते हुए शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दिए गये प्रत्येक निर्देश का सम्मान करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। जिले के प्रत्येक बूथ अध्यक्ष से लेकर पूर्व एवं वर्तमान सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता के सुख-दुख में हर वक़्त उपस्थित रहेगे। निवर्तमान जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने ...