मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- चील्ह। कोन ब्लॉक मुख्यालय पर रविवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज संघ मिर्जापुर की ओर से सफाई कर्मचारी संगठन का दो वर्षीय ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री पद का चुनाव कराया गया, जिसमें बाबूलाल ने कुल 59 मत प्राप्त किया। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यनारायण यादव को भी 59 मत प्राप्त हुआ। दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को समान मत मिलने पर चुनाव रोचक हो गया। बाबूलाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों का निर्णय आना बाकी है। वहीं, सचिव पद पर नागेश्वर प्रसाद निर्विरोध चुने गए। एडीओ पंचायत प्रभा शंकर ने बताया कि कोन ब्लॉक में दो अध्यक्ष रहेंगे। दोनों को बराबर सम्मान मिलेगा। इस मौके पर जगदीश सोनकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नागेश्वर, गीता देवी, सीमा देवी, दिलीप कुमार गुप्ता, लल्लू आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...