बलरामपुर, अगस्त 19 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला तहसील क्षेत्र के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नगर के सुभाष नगर हाटन रोड स्थित कृषि बीज गोदाम का आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्त ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम पर मौजूद कृषि अधिकारी डॉ जुगल किशोर से यूरिया खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। अनूप चंद गुप्त ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्याय पंचायत स्तर पर खाद का वितरण किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक किसान को अपने नजदीकी केंद्र से आसानी से खाद मिल सके। उन्होंने बताया कि यूरिया का सरकारी मूल्य 266 रुपये प्रति बोरी निर्धारित है। गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। क...