नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के आगामी चुनावों को लेकर बुधवार को एक बार फिर सेक्टर-45 स्थित फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के कार्यालय पर बैठक हुई। इस बैठक में योगेंद्र शर्मा पैनल से दो अहम पदों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। इसमें अध्यक्ष पद पर एक बार फिर योगेंद्र शर्मा और महासचिव पद पर केके जैन चुनाव लड़ेंगे। आगामी चुनाव के लिए एक सशक्त और उपयुक्त टीम के चयन के गठित समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने योगेंद्र शर्मा को अध्यक्ष और केके जैन को महासचिव घोषित किया। बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस निर्णय का समर्थन किया। गोविंद शर्मा ने बताया कि समिति के अन्य 19 सदस्यों की घोषणा गुरुवार सुबह की जाएगी। फोनरवा में 21 पदों पर ...