बाराबंकी, नवम्बर 29 -- बेलहरा। नगर पंचायत बेलहरा में शनिवार को बुलाई गई बोर्ड बैठक का 15 में से 12 सभासदों ने बहिष्कार किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में जनहित के कार्य नहीं कराए जा रहे हैं और मनमाने ढंग से काम हो रहे हैं। सभासदों ने उपजिलाधिकारी को दिए गए अपने आपत्ति पत्र में बताया कि इससे पहले 15 जुलाई और 4 सितंबर को भी बैठकों का बहिष्कार किया गया था, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बोर्ड बैठकों में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर तो कराए जाते हैं, लेकिन कार्यवाही रजिस्टर पर सहमति न बनने के कारण हस्ताक्षर नहीं किए जाते। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि अध्यक्षा के विरुद्ध दी गई शिकायत पर शासन द्वारा जांच कराई गई थी, जिसमें उन्हें दोषी पाया गया था, फिर भी कोई...