मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामकृष्ण ठाकुर व महासचिव पद पर सचिदानंद सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। पिछले चुनाव में भी इन दोनों की ही जीत हुई थी। अबतक पूरे हुए आठवें चक्र की मतगणना में दोनों की बढ़त बनी हुई है। मतगणना कुल 13 चक्रों में होगी। देर रात अंतिम व आधिकारिक परिणाम की घोषणा किए जाने की संभावना है। नौ टेबल पर चल रही मतगणना : जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वकालतखाना भवन के हॉल में शनिवार की सुबह नौ बजे मतगणना शुरू हुई। मतगणना के लिए नौ टेबल बनाए गए थे। निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्येक टेबल पर दो-दो मतगणना पदाधिकारी की नियुक्ति की है। वहीं विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की ओर से मतगणना एजेंट बनाया गया है। इन एजेंटों के समक्ष मतग...