रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- बार एसोसिएश्न ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 19 दिसंबर को होंगे। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण और अजय वर्मा के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। जबकि महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया, अब विभिन्न पदों पर 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। मंगलवार को बार एसोसिएश्न ऋषिकेश की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि महासचिव पद के प्रत्याशी अजय कुमार ठाकुर और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रघुवीर सिंह रावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद सभी पदों पर प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। अब अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण और अजय वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर सुरेश नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़, भूपेंद्र ...