शामली, जनवरी 13 -- बार एसोसिएशन कैराना की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस कर लिए हैं। अध्यक्ष पद पर कोई नामांकन वापस न होने के कारण त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जबकि महासचिव पद पर एक नामांकन वापस होने से दो प्रत्याशी मैदान में रह गए है। इससे महासचिव पद पर आमने सामने की टक्कर होगी। 16 जनवरी को मतदान होना है। गुरुवार व शुक्रवार को बार भवन में बार एसोसिएशन कैराना के चुनाव के लिए एल्डर कमेटी के सत्यवीर सिंह शर्मा, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्म सिंह, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान व शगुन मित्तल की देखरेख में नामाकंन पत्र जमा कराए गए थे। सोमवार को जांच के दौरान सभी नामाकंन पत्र सही पाए गए थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बार भवन में नामांकन पत्र वापस कराए गए।...