भदोही, दिसम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। भदोही बार एसोसिएशन भदोही तहसील का वार्षिक चुनाव 29 दिसंबर को होगा। नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को अध्यक्ष पद पर तीन लोगों के साथ ही कुल 21 लोगों ने नामांकन किया। आज यानि मंगलवार को नाम वापसी है। बार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलबी यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सूर्य प्रसाद द्विवेदी, महेंद्र कुमार बिंद एवं प्रसन्न कुमार मिश्र ने नामांकन किया। जबकि महामंत्री के लिए मात्र अशोक कुमार सरोज ने। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय, आय-व्यय निरीक्षक अभिषेक मौर्या, संयुक्त मंत्री चंद्रेश राय, विनोद कुमार चौरसिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पुस्तकालय मंत्री के लिए हिमांशु यादव ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया। बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के लिए जय कृष्ण यादव, रामकृष्ण यादव, मोतील...