बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता बबेरू तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय सिंह, महामंत्री पद पर दीपक पाल, कोषाध्यक्ष पद पर रामशिरोमणि, पुस्तकालयाध्यक्ष अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार विजयी घोषित किए गए। एक-एक प्रत्याशी होने से शेष पद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। 201 मतदाताओं में 199 के मत वैध रहे। दो अवैध मत घोषित किए गए। एल्डर कमेटी के चैयरमैन उमाकांत तिवारी व चुनाव अधिकारी छेदीलाल ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर जय सिंह ने 133 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी शिव पूजन वर्मा को 68 वोट से पराजित किया। शिवपूजन वर्मा को 65 वोट मिले थे। एक वोट अवैध रहा। महामंत्री पद पर दीपक पाल को 117 वोट मिले। प्रतिद्वंद्वी लालमन यादव को 44 वोट से हरा का सामना करना पड़ा। 73 वोट मिले थे, एक अवैध रहा। कोषाध्यक्ष पद पर रामशिरोमणि क...