मुरादाबाद, जनवरी 1 -- सिविल बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रक्रिया के तहत 1 जनवरी 2026 तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। गुरुवार तक अलग-अलग पदों के लिए 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें अध्यक्ष पद चार और महासचिव पद पर दो ने नामांकन कराया। मुख्य चुनाव अधिकारी जुल्फिकार अली अंसारी ने बताया कि अलग-अलग पदों के लिए कुल 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इनमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी पद शामिल हैं। अध्यक्ष पद के लिए राम अवतार शर्मा, सफदर राजा नकवी, अनिल अग्रवाल और धर्मदत्त शर्मा ने नामांकन पत्र खरीदे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए खुर्शीद अली सै...