काशीपुर, दिसम्बर 22 -- काशीपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए मंगलवार की सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। दोपहर बाद मतमगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। अध्यक्ष पद पर चार और मंत्री पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि महिला उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री महिला और महिला संगठन मंत्री पद पर एक-एक नामांकन होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। सोमवार को उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन पहले सत्र में गोष्ठी के बाद दूसरे सत्र में मंडल स्तरीय कार्यकारिणी के लिए नामांकन व नाम वापसी की प्रकिया हुई। नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया, डॉ. रवि शंकर गुसाईं व त्रिवेंद्र सिंह मैदान में हैं। जबकि उपाध्यक्ष पुरुष पद पर ...