मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। कलक्ट्रेट पर चल रहे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष और सचिव का पद छोड़कर सभी पदाधिकारी निविर्रोध निर्वाचित हो गए। एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई और नाम वापसी हुई। अध्यक्ष पद पर तीन दावेदारों ने नामांकन किया था। जिसमें से एक नामांकन अभय प्रताप सिंह ने वापस ले लिया। मतदान और मतगणना 24 दिसंबर को होगी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को विभिन्न पदों पर अधिवक्ताओं ने नामांकन किए थे। शुक्रवार को नाम वापसी हुई। अध्यक्ष पद के लिए दिनेश सिंह, अभय प्रताप सिंह, रमेश बाबू ने नामांकन किया था। शुक्रवार को अभय प्रताप सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं सचिव पद पर माधवेंद्र सिंह, कृष्णपाल सिंह, सुशील कुमार मैदान में हैं। दोनों ही पदों पर 24 दिसंबर को चु...