हाजीपुर, मई 4 -- महनार । संवाद सूत्र महनार विधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2025-27) संपन्न हो गया। शनिवार को मतगणना संपन्न हुई। निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं साहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने विजेताओं के नाम की घोषणा की। मतगणना में अध्यक्ष पद पर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह एवं रामपुकार सिंह को 47-47 मत तथा शंभू प्रसाद राय को 28 मत प्राप्त हुए। बराबर मत आने के कारण अखिलेश्वर व रामपुकार में से किसी को भी विजयी घोषित नहीं किया गया है। सचिव पद पर दिनेश प्रसाद को 32 मत एवं मुकेश कुमार सिंह को 89 मत प्राप्त हुए और मुकेश कुमार सिंह 57 मतों से विजयी घोषित किये गये। संयुक्त सचिव के तीन पद पर सुमन कुमार, श्याम नाथ सुमन एवं मनोज कुमार विजयी घोषित हुए। जबकि धर्मेन्द्र कुमार झा दो मतो से चुनाव हार गये। सहायक सचिव के एक पद पर जित...