बलिया, मई 21 -- बलिया, संवाददाता। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा महासचिव पद के लिए छह अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी की है। अन्य पदों के लिए भी नामांकन हुए हैं। मतदान 28 मई को होगा। हर साल होने वाले फौजदारी संगठन का कार्यकाल लगभग 11 माह का होता है। समय समाप्त होने पर प्रक्रिया के तहत एल्डर्स कमेटी की ओर से सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी की नियुक्ति होती है। उनकी देखरेख में चुनाव सम्पन्न होता है। चुनाव के लिए नामांकन का कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया। अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र नाथ मिश्र, शेषनाथ तिवारी व शैलेष कुमार सिंह ने नामांकन किया है। जबकि महासचिव के पद पर मिथिलेश कुमार सिंह चमन, त्रिभुवन नाथ यादव, राधेश्याम पांडे, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भूपेन्...