मोतिहारी, जून 29 -- पताही, निसं। पताही प्रखंड के पताही पूर्वी पैक्स के होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए दो तथा सदस्य पद के लिए तीन नामांकन पड़े। ज्ञात हो कि पताही पूर्वी पैक्स का चुनाव कई बार से तिथि नर्धिारित होने और नामांकन होने के बाद भी स्थगित हो गया था। जिसे कराने के लिए पुनः चुनाव आयोग के द्वारा नई तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। जिसके लिए शुक्रवार व शनिवार को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसके आलोक में शनिवार को अध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार व आयुष कश्यप तथा सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशी मीना देवी, भैरव दुबे व रामनाथ राउत ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इसके पूर्व भी निर्धारित तिथि के समय में श्याम सुन्दर मंडल, अलोक रंजन, कुमार शशि रंजन, संतोष कुमार मिश्रा, ब्रजेश दुबे द्वारा अध्यक्ष पद...