महाराजगंज, जनवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यों के पदों की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। अध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदा और दाखिल किया। अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर मुकाबला काफी कांटे का होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। संगठन के चुनाव 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसमें सभी संगठन के सदस्य मतदान करेंगे। मतदान के बाद मतगणना कराई जाएगी। चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार यादव एवं अखिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सचिव पद के लिए वीरेंद्र नाथ पांडेय व कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार मिश्रा व तरुण श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्...