पीलीभीत, जून 17 -- तहसील बार एसोसियेशन के चुनाव वर्ष 2025 के नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र खरीदे गए। बीसलपुर तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन पर्चे खरीदे गए। महासचिव पद के लिए दो उपाध्यक्ष पद के लिए एक परचा खरीदा गया। पूरे दिन पर्चों की बिक्री को लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहा। अध्यक्ष के लिए श्यामा चरन गंगवार ,छोटेलाल सक्सेना व राजेश मिश्रा द्वारा नामांकन पर्चा तथा महासचिव पद पर मनोज सिंह कुशवाहा तथा उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र दिवाकर द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया। मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...