पीलीभीत, जून 19 -- तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र जमा किए गए। अध्यक्ष पद पर तीन महासचिव पद पर दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। काफी गहिमा गहीमी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। बीसलपुर तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र गुप्ता, चुनाव अधिकारी विमल सक्सेना, राजगोपाल की देखरेख में कराया जा रहा है। नामांकन कराए जाने की अंतिम तारीख को अध्यक्ष पद पर तीन महासचिव पद पर दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। अध्यक्ष पद के लिए छोटेलाल सक्सेना, श्याम चरण गंगवार तथा राजेश मिश्रा वहीं महासचिव पद के लिए मनोज सिंह कुशवाहा व सुबोध मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। चुनाव अधिकारी रमेश गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र जमा कर लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...