फतेहपुर, अप्रैल 22 -- बिंदकी। अधिवक्ता संघ के चुनावी रण में नामांकन के लिए खुब जोर आजमाईश हुई। प्रत्याशियों और समर्थकों ने समीकरणों का गुणा भाग लगाकर नामांकन स्थल पहुंचे। जहां पर अध्यक्ष पद के लिए चार तो महामंत्री पद के लिए तीन दावेदारों ने नामांकन किया। इसके अलावा अन्य पदों के लिए एक एक नामांकन से निर्विरोध की कयास लगाई जा रही है। मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शाम तक जारी रही। जहां पर अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, अश्विनी मिश्र व कल्याण सिंह यादव कुल चार दावेदार चुनावी रण में उतर आए है तो महामंत्री पद के लिए सुनील तिवारी, राकेश सोनकर, लक्ष्मी सिंह गौतम नामांकन किया। अध्यक्ष के ताज की जंग में चार प्रत्याशी तो महामंत्री में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। इसके लिए प्रत्याशी अ...