आगरा, दिसम्बर 27 -- श्रीडीडू माहेश्वरी युवक मंडल रजिस्टर्ड कासगंज का त्रिवार्षिक चुनाव-2025 को लेकर चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी ने सभी तैयारियों पूर्ण हो गई हैं। अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण मुरारी दरगढ़, एवं सुनील माहेश्वरी के बीच कड़ा मुकाबला होगा। जबकि सदस्य पद के लिए 14 एवं उप्रबंधक पद के लिए छह उम्मीदवारों मैदान में उतरे हैं। 29 दिसंबर को शहर के गंगा देवी माहेश्वरी भवन में मतदान होगा। 30 दिसंबर को मतों की गणना होगी। शहर में डीडू माहेश्वरी युवक मंडल रजिस्टर्ड कासगंज के तत्वावधान में कई शिक्षण संस्थाएं संचालित हो रही हैं। इसके लिए माहेश्वरी समाज के लोग 29 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी विनय राज पन्नू एवं सह मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कावरा के समक्ष उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं। च...