प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक कॉलेज शिक्षक संघ (ऑक्टा) चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित सिंह ने मुख्य चुनाव अधिकारी को विस्तृत पत्र सौंपा है, जिसमें चुनाव के दिन 27 अप्रैल को हुई घटनाओं और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं। प्रत्याशी अमित सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न करने वाले कई तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी रही, क्योंकि 11 में से एक भी अधिकृत पर्यवेक्षक मौके पर उपस्थित नहीं थे। मतदान अधिकारी की नियुक्ति केवल मतदान तक सीमित थी, उन्हें मतगणना स्थल पर मतों के साथ छेड़छाड़ करते देखा गया। आरोप लगाया है कि मतगणना स्थल पर बिना सील के पड़ा इ...