औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- कुटुंबा प्रखंड के महाराजगंज पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों योगेंद्र प्रसाद सिंह, विनीता देवी और नीलम देवी ने पर्चा दाखिल किया। सदस्य पद के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। सामान्य वर्ग से सुमन देवी, अजय कुमार सिंह, शकुंतला देवी, अमित कुमार, मनोज यादव, अरुंजय कुमार, रवि कुमार मेहता, पार्वती देवी और रानी कुमारी ने नामांकन किया। पिछड़ा वर्ग से मंजू देवी, भीम मेहता, अजीत कुमार और सरिता कुमारी ने पर्चा भरा। अति पिछड़ा वर्ग से प्रह्लाद कुमार, मुकेश कुमार ठाकुर और मीना देवी ने नामांकन किया। अनुसूचित जाति से आरती देवी, दिलीप राम, जितेंद्र पासवान और सुनीता देवी उम्मीदवार बने। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि नामांकन की संवीक्षा 5 और 6 ...