मिर्जापुर, जनवरी 16 -- लालगंज। उपरौध अधिवक्ता समिति के विभिन्न पदों के लिए किए गए नामांकन वैध पाए गए। वहीं नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब लालगंज उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है। इनमें अध्यक्ष पद के लिए कैलाश पति त्रिपाठी, केदारनाथ शुक्ला, हृदय शंकर चतुर्वेदी व राजेंद्र प्रसाद मौर्य मैदान में हैं। वहीं सूर्य प्रताप सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में है। इनमें उमाशंकर सिंह पटेल, गोविंद नारायण वर्मा, दिलीप चंद्र दुबे, मुन्ना यादव व धर्मेंद्र पाल का सचिव पद के लिए नामांकन पत्र वैध पाया गया। सभी पदों के लिए मतदान 24 जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा। वहीं चार बजे से मतों की गणना कराई...