सिमडेगा, जनवरी 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर निकाय चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। जिले के नगर परिषद चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव में ताल ठोकने के लिए कई उम्मीदवार भी तैयारी शुरू कर चुके हैं। सिमडेगा नगर परिषद में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा तय की गई है और कई नई शर्तें रखी गई हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अधिकतम 6 लाख रुपये और वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार अधिकतम 1.5 लाख रुपये खर्च कर सकते है। इसके अलावे सभी उम्मीदवारों को चुनाव समाप्त होने के 30 दि...