महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश कॉआपरेटिव संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में सदस्यता अभियान को लेकर सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने साधन सहकारी समितियों में अधिक से अधिक नए किसानों को जोड़ने को लेकर निर्देश दिए। अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने साधन सहकारी समितियों में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए 12 सितम्बर से अभियान शुरू किया गया है। सदस्यता अभियान 12 अक्तूबर तक चलेगा। ऐसे में सचिव नये किसानों की सदस्यता ग्रहण में सहयोग करें। किसान खुद ही ऑनलाइन तरीके से सदस्यता ग्रहण कर सकता है। इस दौरान अध्यक्ष ने दस किसानों को कृषक पंजिका जारी कर प्रोत्साहित किया। एआर कॉआपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि खरीफ सीजन में जिलेभर के किसान खाद की समस्याओं को लेकर परेशान होना पड़...